वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

यूक्रेन में बिजली और रेल प्रणालियों पर हमले सघन, अनेक लोग हताहत

यूक्रेन में बिजली ढाँचे पर ताबड़तोड़ हमलों के परिणामस्वरूप, बुनियादी सेवाएँ बाधित हुई हैं.
© UNDP Ukraine/Oleksandr Ratush
यूक्रेन में बिजली ढाँचे पर ताबड़तोड़ हमलों के परिणामस्वरूप, बुनियादी सेवाएँ बाधित हुई हैं.

यूक्रेन में बिजली और रेल प्रणालियों पर हमले सघन, अनेक लोग हताहत

शान्ति और सुरक्षा

यूक्रेन मे संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार निगरानी मिशन ने सोमवार को कहा है कि रूसी की सेनाओं ने देश की बिजले और रेल ढाँचों पर हमले तेज़ किए हैं जिनमें अनेक लोग हताहत हुए हैं और ये हमले एक बड़ी चिन्ता की बात हैं.

मिशन ने बताया है कि यूक्रेन में 22 मार्च से, बिजली ढाँचे पर हमलों की चार लहरें हुई हैं जिनमें छह लोग मारे गए हैं और कम से कम 45 लोग घायल हुए हैं. इन हमलों में कम से कम 20 स्थलों को निशाना बनाया गया.

Tweet URL

मिशन के अनुसार, गत शनिवार को ही, चार थर्मल बिजली संयंत्रों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया, जो बिजली उत्पादन के लिए बहुत अहम हैं. इनमे से दो संयंत्र यूक्रेन के पश्चिमी हिस्से में स्थित हैं, और अग्रिम मोर्चे से बहुत दूर हैं.

संयुक्त राष्ट्र बाल कोष – यूनीसेफ़ की एक पिछली रिपोर्ट में भी रेखांकित किया गया था कि हमलों में बिजली और जल आपूर्ति बाधित हो गई है, जिसलने बच्चों की अहम देखभाल सेवाओं को भी बाधित किया है.

मिशन (HRMMU) की मुखिया डैनियेले बैल का कहना है, “इन हमलों में आम लोग हताहत हुए हैं, और इन हमलों के कारण बिजली उत्पादन और रेल परिवहन जैसी आवश्यक सेवाएँ भी बाधित हुई हैं. इन हमलों से यूक्रेन में पहले से ही जोखिमों और नुक़सानों का सामना रही आबादी के लिए, हालात और भी जटिल हो गए हैं.”

रेल मार्गों पर हमले

यूक्रेन में रेल प्रणालियों पर हाल के हमलों में कम से कम 11 आम लोग मारे गए हैं और अनेक अन्य लोग घायल हुए हैं. ये हमले दनीप्रोपैतरोव्स्क, ख़ारकीव, दोनेतेस्क और चैरकेसी क्षेत्रों में हुए हैं.

इन हमलों में मारे गए लोगों में रेलवे प्रणालियों और बिजली केन्द्रों में काम करने वाले लोग भी थे, जो हमलों के समय या तो इन केन्द्रों में थे, या कहीं निकट.

मिशन (HRMMU) की मुखिया डैनियेले बैल ने कहा, “रेलवे प्रणाली पर हमलों से, एक ऐसे परिवहन माध्यम पर जोखिम मंडरा गया है जिस पर देश में लोग निजी यात्रा और सामान की आवाजाही के लिए निर्भर हैं. विशेष रूप में हवाई और समुद्री मार्गों के सीमित हो जाने के कारण रेल मार्ग अति महत्वपूर्ण हैं.”

बिजली और जल आपूर्ति प्रभावित

पिछले एक सप्ताह के दौरान ही, रेल सुविधाओं पर तीन हमले हुए, जिनमें अनेक लोग हताहत हुए हैं. 15 अप्रैल को दोनेत्स्क क्षेत्र के उदाचने में किए गए एक मिसाइल हमले में, रेल विभाग के तीन कर्मचारियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.

उसली दिन चैरकैसी क्षेत्र में स्मिला में एक रेल सुविधा पर हुए एक मिसाइल हमले में अनेक कर्मचारी घायल हो गए.

ख़ारकीव क्षेत्र के बलाकलीया में एक रेलवे स्टेशन पर एक मिसाइल हमले में 11 लोग घायल हो गए, और वहाँ पहुँची एक रेलगाड़ी सहित स्टेशन को नुक़सान पहुँचा है.

सानेलनीकोव और दनीप्रो क्षेत्रों में भी रेलवे सुविधाओं पर किए गए हमलों में आठ लोगों की जान चली गई.

मिशन क कहना है कि बिजली ढाँचों पर हुए इन हमलों के तुरन्त बाद बिजली आपूर्ति में बार-बार बाधा उत्पन्न हो रही हैं, जिससे पूरे देश में लाखों लोग प्रभावित हुए हैं. साथ ही बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई है.