वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

यूक्रेन युद्ध: इस वर्ष बच्चों की मौत में 40% की वृद्धि, यूनीसेफ़

यूक्रेन युद्ध में बुनियादी ढाँचे का भीषण विनाश हुआ है जिनमें रिहायशी इमारतों की तबाही भी शामिल है.
© UNICEF/Aleksey Filippov
यूक्रेन युद्ध में बुनियादी ढाँचे का भीषण विनाश हुआ है जिनमें रिहायशी इमारतों की तबाही भी शामिल है.

यूक्रेन युद्ध: इस वर्ष बच्चों की मौत में 40% की वृद्धि, यूनीसेफ़

शान्ति और सुरक्षा

संयुक्त राष्ट्र की बाल कल्याण एजेंसी – UNICEF ने यूक्रेन में घातक युद्ध जारी रहने के बीच, शुक्रवार को आगाह किया है वर्ष 2023 की तुलना में इस वर्ष अभी तक मारे गए बच्चों की संख्या में 40 प्रतिशत अधिक देखी गई है.

यूएन बाल एजेंसी ने कहा है कि यूक्रेन में जनवरी और मार्च के दौरान हबुए हमलों में 25 बच्चे मारे गए, जिनमें दो महीने का एक शिशु भी था. अप्रैल के प्रथम तीन सप्ताहों के दौरान हुए हमलों में, 9 बच्चों की मौत हो गई.

Tweet URL

योरोप और मध्य एशिया के लिए यूनीसेफ़ की क्षेत्रीय निदेशक रेजीना डी डॉमिनिसिस ने युद्धग्रस्त देश यूक्रेन की यात्रा के दौरान बताया कि घातक हमले जारी रखने के बीच, बच्चों व परिवारों को अधिक से अधिक पीड़ा और विनाश भुगतने के लिए विवश किया जा रहा है.

एजेंसी के अनुसार, “हर एक हमला, पुनर्बहाली और पुनर्निर्माण के प्रयासों को पीछे धकेल देता है, जिससे बच्चों के जीवन की गुणवत्ता में गिरावट और भी लम्बी खिंच जाती है.”

कोई भी स्थान सुरक्षित नहीं

यूनीसेफ़ पदाधिकारी रेजीना डी डॉमिनिसिस ने कहा, “मैं ये देखकर बहुत व्यथित हूँ कि देश भर में हमले जारी हैं, जिनमें स्कूल, स्वास्थ्य सुविधाएँ और आवासीय इमारतें ध्वस्त हो रही हैं. बच्चों के लिए कोई भी स्थान सुरक्षित नहीं है.”

संयुक्त राष्ट्र के आकड़े दिखाते हैं कि यूक्रेन में फ़रवरी 2022 में युद्ध शुरू होने के बाद से, लगभग 600 बच्चों की मौत हो चुकी है और 1,350 से अधिक घायल हुए हैं. जबकि इस युद्ध में मौत का शिकार हुए बच्चों की वास्तविक संख्या इससे कहीं अधिक होने की सम्भावना है.

हमलों ने, यूक्रेन में उस ढाँचे को भी तबाह कर दिया है जिस पर बच्चे निर्भर हैं. वर्ष 2024 की पहली तिमाही के दौरान, हज़ारों घर, 36 स्वास्थ्य सेवाएँ और 140 शैक्षणिक सेवाएँ या तो क्षतिग्रस्त हुए हैं या पूरी तरह तबाह हो गए हैं.

यूनीसेफ़ के प्रयास

यूक्रेन में एक तरफ़ तो हमले जारी हैं, दूसरी तरफ़ यूनीसेफ़ पूरे यूक्रेन में स्कालों और आश्रय स्थलों की मरम्मत करके उन्हें बहाल करने के प्रयासों में सक्रिय है. एजेंसी ने बच्चों को घरों पर रहकर ही शिक्षा हासिल करने वाला सामान मुहैया कराया है.

वर्ष 2023 के दौरान, यूनीसेफ़ ने, लगभग 10 करोड़ बच्चों व किशोरों तक औपचारिक व अनौपचारिक शिक्षा का सामान पहुँचाया.

वर्ष 2023 के दौरान ही यूनीसेफ़ ने, सुरक्षित स्थानों के ज़रिए मानसिक स्वास्थ्य और मनौवैज्ञानिक समर्थन मुहैया कराया, और लगभग 25 लाख बच्चों और देखभाल करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों तक पहुँच बनाई.

यूनीसेफ़ ने कहा है कि उसे यूक्रेन में बच्चों और परिवारों को आगे भी सहायता जारी रखने और वर्ष 2024 के दौरान मानवीय सहायता और पुनर्बहाली कार्यक्रमों के लिए अतिरिक्त 25 करोड़ डॉलर की रक़म का आवश्यकता है.